पाटन: पाटन पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Patan, Palamu | Nov 7, 2025 पाटन पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। जिसकी जानकारी पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे ने दी बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के पांडे पुरा गांव निवासी पंकज कुमार दुबे को समकालीन अभियान के दौरान और 2393 / 21 चैनपुर थाना कांड संख्या 149/ 20 के वारंटी अभियुक्त थे। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजो।