बालेसर: सेतरावा कस्बे में स्थित एक घर में घुसकर चोरों ने की लाखों रुपए की चोरी
सेतरावा कस्बे में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। मकान की खिडकी तोड़ घुसे चोरों ने करीबन 12 तोला सोने 3 किलो चांदी के आभूषण सहित नकदी अलमारी से की पार। देचू थानाधिकारी शिवराजसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर जुटे जांच में।पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जुटी जांच में।