भांडेर: भांडेर पुलिस ने सड़क दुर्घटना कर भागे पिकअप वाहन को थाने के पास से किया जब्त
Bhander, Datia | Sep 25, 2025 सड़क दुर्घटना कर भागे एक पिकअप वाहन को भांडेर पुलिस ने थाने के पास से जब्त कर भांडेर थाने में रखवाया है। गुरुवार दोपहर03 बजे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 09सितम्बर की शाम 04बजे पीड़ित युवक शंकर पुत्र मजबूत सिंह दोहरे अपनी मां के साथ बाइक से चिरगांव रोड पर जा रहा था। तभी ग्राम बैजापारा तिराहे के पास एक पिकअप वाहन चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मारदी थी।