जैसलमेर: 17 सितंबर से जिले में शहरी सेवा शिविरों का वार्ड वार आयोजन होगा, सरकारी सेवाओं व योजनाओं का मिलेगा लाभ
रविवार की शाम करीब 6:15 पर नगर परिषद आयुक्त ने प्रश्नोत्तरी कर मीडिया को बताया कि मुख्य सचिव के आदेशों के तहत शहरी सेवा शिविरों का आयोजन अब 15 सितंबर की जगह 17 सितंबर से आयोजित किए जाएंगे जिसमें आमजन के सभी कार्य नगर परिषद के द्वारा किए जाएंगे आयुक्त लाजपाल सिंह ने कहा कि इन सभ्न में आमजन अधिक से अधिक पहुंचे और सेवा शिविर योजना का लाभ ले।