तखतपुर: बिलासपुर ने हर घर तक सम्मान की छत पहुंचाने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की, कलेक्टर ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना में
शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 2:00 हर घर तक सम्मान की छत पहुंचाने में बिलासपुर अव्वल।प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐतिहासिक सफलता। 33 हजार से अधिक परिवारों को मिला पक्का आशियाना।बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन में बिलासपुर जिले ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2024-25 में जिले ने 33 हजार 687 आवास पूरा कर लिया गया है।