मानपुर: सिगुड़ी के बरौंहा टोला में पड़ोसी ग्राम रोजगार सहायक से वृद्ध परेशान, डीजे बजाकर प्रताड़ित करने का आरोप
Manpur, Umaria | Oct 30, 2025 मानपुर अंतर्गत सिगुड़ी के बरौंहा टोला मे पड़ोसी के कारनामो से वृद्ध रामाधार चतुर्वेदी बेहद परेशान है।पीड़ित वृद्ध ने आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी हेमराज सिंह जो कि ग्राम पंचायत भमरहा मे ग्राम रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है के द्वारा आएदिन 4-4 साउंड सिस्टम डीजे और चोंगा की तेज आवाज कर बजाता है।थाना मे शिकायत के बाद पुलिस ने ग्राम रोजगार सहायक को समझाइश भी दी गई है।