तमकुहीराज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत तमकुहीराज के यशोधरा नगर स्थित अलास्का सिटी में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के सभी सदस्य रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चोरी की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। लोगों में दहशत है।