बाड़मेर: बाड़मेर में इंदिरा गांधी जी की मूर्ति खंडित करने के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भड़के
Barmer, Barmer | Nov 2, 2025 बाड़मेर सर्किट हाउस के पास स्थित इंदिरा सर्कल पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात समाजकंटकों ने खंडित कर दिया। घटना का पता चलते ही शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। साथ ही प्रतिमा को अस्थायी रूप से सुधार भी दिया है।