सरकार और प्रशासन जहां एक ओर शिक्षण संस्थानों को नशामुक्त क्षेत्र बनाने के लिए कड़े कानून बना रही है, वहीं दूसरी ओर हथुआ प्रखंड के कुसौंधी मध्य विद्यालय के पास इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विद्यालय के मुख्य द्वार के समीप स्थित दुकानों पर धड़ल्ले से गुटखा और अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है।