जयपुर: जयपुर में नीरज मोदी स्कूल की पांचवी मंजिल से गिरी छात्रा अमायरा, पुत्री विजय कुमार की हुई मौत
Jaipur, Jaipur | Nov 1, 2025 1 नवंबर दिन शनिवार दोपहर 1:30 बजे वह छठी क्लास में पढ़ती थी जानकारी के मुताबिक झाड़ियां में गिरने में उसके सिर दीवार से टकराया चीख की आवाज सुनकर स्टाफ पहुंच बच्ची जिस जगह से गिरी वहां सीढ़ियां पर सीसीटीवी भी लगा हुआ है। छात्र को मेट्रो मास अस्पताल ले जाएगा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सदस्यकी सूचना पर अस्पताल पहुंची मां शिवानी देव और पिता विजय ।