बेतिया: संविदा एएनएम का मानदेय बढ़ाने की मांग पर ओमप्रकाश क्रांति ने नीतीश कुमार पर किया तीखा वार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पश्चिम चंपारण के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने सोमवार 22 सितंबर को शाम करीब 4 बजे अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अधिकांश एएनएम मुख्यमंत्री के गृह जिले से आती हैं और दिन-रात जनता की सेवा में जुटी रहती हैं, लेकिन सरकार ने उनके मेहनत और समर्पण के अनुरूप मानदेय नहीं बढ़ाया।