सिरोही: विश्व ओजोन दिवस पर छात्राओं ने निकाली रैली, वन अधिकारी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई, प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं
Sirohi, Sirohi | Sep 16, 2025 सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में यह कार्यक्रम हुआ। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनीता चौहान और कार्यक्रम संयोजक गोपाल सिंह राव के नेतृत्व में छात्राओं ने शहर में मंगलवार दोपहर 12 बजे जागरूकता रैली निकाली।