पतरातू: भुरकुंडा ग्राम हुरूमगढ़ा में बीमार व्यक्ति को पूर्व विधायक ने दी मदद राशि
भुरकुंडा ग्राम हुरूमगढ़ा में प्रदीप कुमार गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि प्रदीप के पेट की आंत से जुड़ी जटिल बीमारी के कारण उनका उपचार जारी है। बीमारी के इलाज में भारी खर्च आने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार परेशान था, गरीबी के कारण उचित इलाज संभव नहीं हो पाया था,बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने पहल करते हुए सरकारी राशि मदद कराया