राशमि: जाड़ाना में 168 यूनिट रक्तदान, 61 प्रतिभाओं को सम्मानित, 200 लोगों की आंखों की जांच, 41 का ऑपरेशन
क्षेत्र के जाड़ाना स्थित नजर बाई शंकर लाल पीतलिया राजकीय विद्यालय में सालवी समाज सेवा समिति गंगरार-राशमी द्वारा एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान शिविर, प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह और निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शामिल थे। इस दौरान 168 यूनिट रक्तदान किया गया, 61 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और 200 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की