मधुपुर: छठ घाटों की सफाई और व्यवस्था को लेकर झील तालाब छठ पूजा सेवा समिति ने एसडीओ को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
मधुपुर में झील तालाब छठ पूजा सेवा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र में झील तालाब के पानी की सफाई, चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गहरे पानी वाले हिस्सों पर ब्रैकेटिंग आदि मांग शामिल है।