ऊन: थानाभवन में पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ा, एक साल पहले हुई थी शादी
Un, Shamli | Oct 26, 2025 रविवार की शाम 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के गांव नौनांगली निवासी सज्जाद अहमद ने 1 साल पहले हुई शादी के बाद थानाभवन निवासी दामाद कासिम पर तीन बार तलाक बोलकर बेटी को छोड़ने और शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर झिंझाना थाने पर केस दर्ज किया गया है।