धरहरा: गया-हावड़ा एक्सप्रेस से कटकर युवक की मौत, घंटों तक ट्रैक पर पड़ा रहा शव
धरहरा रेलवे-स्टेशन के पास अदलपुर गांव स्थित पोल संख्या 367/33 के समीप डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से गुरुवार के संध्या लगभग 4 बजकर25मिनट पर कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब35वर्ष आंकी जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को अवगत कराया। धरहरा थाना के एएसआई मोहम्मद शरीफउल हक एवं एएसआई विभूति चंद्र मिश्रा पहुंचे।