छबड़ा: छबड़ा में लक्ष्मी पूरा में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 25 भट्ठियां और 9500 लीटर वाश नष्ट कर 4 अभियोग दर्ज
Chhabra, Baran | Nov 8, 2025 बारां जिले के छबड़ा स्थित लक्ष्मीपुरा गांव में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें तीन चालू भट्ठियां और 9500 लीटर वाश नष्ट की गई। इस संबंध में चार अभियोग दर्ज किए गए हैं। कार्यवाही के दौरान, आबकारी थाना छबड़ा में कुल चार मामले दर्ज किए गए, जिनमें तीन महत्वपूर्ण