बिरसिंहपुर: चित्रकूट विधानसभा में पिण्डरा से भियामऊ तक सड़क 3.75 मीटर से बढ़कर 7 मीटर चौड़ी होगी
विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार के प्रयास से लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने दी प्रशासकीय स्वीकृति। 106 करोड़ की लागत से होगा 07 मीटर सड़क निर्माण। इसके अतिरिक्त उन्होंने मझगवां से पहाड़ीखेरा 3.75 चौड़ाई से अपग्रेड कर 72 करोड़ की लागत से स्टैंडर्ड टू लेन सात मीटर चौड़ी सड़क स्वीकृत की है जिसका काम प्रारम्भ हो चुका है और मोहकमगढ़ तिराहे से गुप्त गोदावरी