छतरपुर: छठ पर्व को लेकर एसडीओ ने की बैठक, बीडीओ-सीओ ने घाटों का किया निरीक्षण
नगर पंचायत ने शुरू की घाटों की सफाई
छठ पर्व को लेकर एसडीओ ने की बैठक, बीडीओ-सीओ ने घाटों का किया निरीक्षण नगर पंचायत ने शुरू की घाटों की सफाई, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की तैयारी तेज़ छठ महापर्व को लेकर छतरपुर अनुमंडल में प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। आगामी पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीओ आशिष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ आशीष कुमार साहू, सीओ शंभु राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, नगर पंचायत पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।