मुशहरी: मुजफ्फरपुर: विजय छपरा में जमीन कब्जाने के लिए 35 लोगों ने तीन महिलाओं को पीटा, रुपये और जेवर लूटे
मुजफ्फरपुर के ैयापुर थाना अंतर्गत विजय छपरा गांव में डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा करने को लेकर 35 लोगों ने तीन महिला पर घर में घुसकर हमला किया मारपीट किया जेवर और रुपया लुटा घायल सरिता कुमारी ने बताया कि घर में मैं नीता कुमारी और काजल कुमारी अकेले थे मानिक साहनी चंदेश्वर सहनी सहित 35 लोग घर में घुसकर मारपीट किया जेवर रूपया लूट लिया पहले भी हमले किए थे पुलिस कार्र