नरकटियागंज: घरेलू कलह में युवक ने विषपान किया, मौत हो गई
नरकटियागंज मे घरेलू कलह में युवक ने किया विषपान, मौत। नरकटियागंज में एक युवक घरेलू कलह में विषपान कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी विजय प्रसाद के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को घरेलू कलह की वजह से विजय प्रसाद जहर खा लिया। आनन फानन में घरवाले उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।