खलीलाबाद: पटखौली के श्री वंश हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, हंगामे के बाद शव मर्चरी हाउस पहुंचा, होगा पोस्टमार्टम
खलीलाबाद शहर कोतवाली के पटखौली में श्री वंश हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में पर जिन्होंने शव को सड़क पर रखकर किया था हंगामा। वहीं एडिशनल एसपी व पुलिस के आल्हा अधिकारियों के आश्वासन के बाद मंगलवार की सायं 6:00 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए खलीलाबाद जिला अस्पताल मर्चरी हाउस लाया गया जहां शव का होगा पोस्टमार्टम। पुलिस ने जांच तेज़ की।