अकबरपुर: पुलिस ने पति सहित 5 लोगों पर दहेज और मारपीट का किया मुकदमा दर्ज
रूरा थाना क्षेत्र के देवकीपुरवा गांव की रहने वाली रितिका देवी ने अपने ससुरालीजन पति अरुण कुमार सिंह, ससुर संजीव, देवर हिमांशु,सास रेखा,ददिया सास जिनका नाम अज्ञात के विरुद्ध थाना रूरा में दहेज मारपीट व गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज करवाया।थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।