परोकिया गांव में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा बकरी चोर, धुनाई कर पुलिस को सौंपा अरार थाना क्षेत्र के परोकिया गांव में बकरी चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करते हुए अरार पुलिस को सौंप दिया। ।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब दो बजे परोकिया गांव निवासी रमेश यादव के घर बाइक सवार दो चोर खस्सी चोरी करने का प्रयास किया।