गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया के सीताकुंड में यूक्रेन और रूस से आए विदेशी तीर्थयात्रियों ने पितरों के उद्धार के लिए किया पिंडदान
गया के सीताकुंड में बुधवार की सुबह 11 बजे यूक्रेन और रूस से आए दर्जनों विदेशी तीर्थयात्रियों ने अपने पितरों को मोक्ष व उद्धार के लिए पिंडदान व तर्पण कार्य को पूरा किया।ऐसी मान्यता है कि गया जी में पिंडदान करने से पितरों का उद्धार होता है यही कारण है कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान देश विदेश से लाखो की संख्या में हिन्दू सनातन धर्मावलंबी यहां आते है।