प्रशासनिक निर्देश के बाद नगर पंचायत मानिकपुर ने रेल्वे स्टेशन परिसर में रैन बसेरा स्थापित किया है,ताकि बढ़ती ठण्ड में आने जाने वाले मुसाफिर व श्रद्धालु को रुकने व ठण्ड से राहत हो सके,पर गुरुवार रात9 बजे बढ़ती ठण्ड व कोहरे के बीच मुसाफिर रैन बसेरा का घण्टो दरवाजा पीटते रहे पर रैन बसेरा में नियुक्त कर्मचारी ने दरवाजा खोलने की जहमत नही उठाई,उनके बीच झड़प देखी गई।