रहटगांव: रहटगांव के भारत माता पंडाल में 27 सितंबर को तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ी रात 9 बजे दिखाएंगे करतब
रहटगांव टिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ियों द्वारा भारत माता पंडाल पर दिखाया करतब जिसमें किल के पटिया पर लेटकर सीने के ऊपर फारसी फोड़ना ,पेट के ऊपर वार करके छड़ी को मोड़ना सीने पर से मोटरसाइकिल निकलना और भी अन्य करतब दिखाए गए