खरगोन शहर की पाश और सुरक्षित ऑफिसर कालोनी में दो सरकारी बंगलो में चोरी की घटना होने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। चोरो ने अनोखी चोरी की घटना के दौरान नगद रूपयो सहित ठंठ के लड्डू और गजक को मौके पर खाये भी और फिर उडा कर भी ले गये। ऑफिसर काॅलोनी में उपसंचालक कृषि शिवसिह राजपूत और तहसीलदार खुमानसिंग चौहान के घर हजारो रूपये के चोरी की आशंका व्यक्त की जा रही है।