बिरसिंहपुर: बिरसिंहपुर के अजय ट्रेडर्स में जीएसटी का छापा, तीन कारों से पहुंचे अधिकारी, कार्यवाही जारी
सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील मुख्यालय में आज तीन कारों से GST के अधिकारी पहुंचने से मचा हड़कंप, GST के अधिकारी आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को बिरसिंहपुर स्थिति अजय टेंडर्स दुकान पहुंचे जहां उन्होंने पहुंचकर जीएसटी से संबंधित सभी दस्तावेजों की बरीकी से जांच पड़ताल शुरू की, जांच शुरू होते ही कारोबारी पर हड़कंप मच गया...