चास: बोकारो समाहरणालय में उपायुक्त ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Chas, Bokaro | Sep 18, 2025 समाहरणालय स्थित सभागार में को *उपायुक्त श्री अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में *जिला सड़क सुरक्षा समिति* की बैठक आयोजित की गई। बैठक में *जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी नियंत्रण को लेकर चर्चा* किया गया। *उपायुक्त* ने कहा कि एक भी जान का नुकसान बहुत बड़ा नुकसान है, और इसे रोकने के लिए हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे