जहानाबाद: एरकी में वृद्ध महिला को बचाने में बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार, इलाज जारी
जहानाबाद के एरकी में एक बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गया जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। घायल युवक मीराबीघा गांव निवासी वसीम है जहानाबाद से अपने घर को जा रहा था तभी उक्त स्थान पर रोड पर एका एक उक्त वृद्ध महिला के आ जाने से यह घटना घटी।