कैंपियरगंज: वांछित गैंगस्टर आलोक पासवान को गिरफ्तार किया गया, पीपीगंज पुलिस ने महराजगंज के आभूषण व्यापारी से लूट के मामले में पकड़ा
गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत एक वांछित गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आलोक पासवान नामक इस अभियुक्त पर महराजगंज के एक आभूषण व्यापारी से लूटपाट का आरोप है। एसएसपी गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गई।