चास: बोकारो के टूटेन गार्डन में पूर्व मंत्री अकलू राम महतो की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
Chas, Bokaro | Nov 27, 2025 एकीकृत बिहार के दो बार विधायक रहे- मंत्री रहे स्व अकलू राम महतो की पुण्यतिथि पर बोकारो स्टील सिटी टूटेन गार्डन मैं श्रद्धांजलि सभा आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश महतो, सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे