जमुई: जमुई में खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू किया जब्त
Jamui, Jamui | Jan 10, 2026 जमुई: जिले में शनिवार 4 बजे अवैध खनन और बालू भंडारण के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नजरी में छापेमारी कर 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त की गई है। इस संबंध में अज्ञात भंडारणकर्ता एवं संबंधित जमीन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान