तमकुही राज: तमकुहीराज में ओला कंपनी पर गंभीर आरोप, बाइक बुकिंग के नाम पर अधिवक्ता से ठगी, पीड़ित एक माह से ऑफिस के चक्कर काट रहे
तमकुहीराज क्षेत्र के अधिवक्ता अमरनाथ सिंह ने ओला कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना तमकुहीराज में तहरीर दी है। अधिवक्ता का कहना है कि कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक बाइक देने के नाम पर 26,000 रुपये अग्रिम जमा कराए और साथ ही टाटा कंपनी से एक लाख रुपये का लोन भी स्वीकृत कराया, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें न तो बाइक दी गई और न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला।