रुद्रपुर: एकौना में राम-लक्ष्मण बने युवकों पर हुआ हमला, परंपरा में बाधा, वीडियो हुआ वायरल
देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में सालों पुरानी परंपरा उस वक्त कलंकित हो गई जब रामराज्याभिषेक के लिए गुरुवार शाम 5 बजे गांव में भ्रमण के दौरान राम और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे युवकों पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस घटना से मेले में अफरा-तफरी मच गई।