तरारी: राजपुर गांव में यादव और पासवान जाति के बीच पिछले 20 वर्षों से चले आ रहे विवाद का संसद की मौजूदगी में किया गया समाधान
Tarari, Bhojpur | Oct 31, 2025 तरारी में 20 वर्षों से चले जा रहे झगड़े को संसद की मौजूदगी में पंचायती के माध्यम से समाधान किया गया। भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव ने शुक्रवार की शाम 6:00 बजे के करीब बताया कि तरारी प्रखंड के बिहटा पंचायत के राजपुर गांव में यादव एवं पासवान जाति के बीच पिछले 20 वर्षों से चल रहे आपसी विवाद में दर्जनों लोगों की हत्या हो गई है।