नागदा: राष्ट्रीय सेविका समिति का निकला पथ संचलन
Nagda, Ujjain | Oct 5, 2025 नागदा जंक्शन में राष्ट्रीय सेविका समिति का रविवार की शाम लगभग पांच बजे कृषि उपज मंडी से पथ संचलन निकला। संचलन महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, पुराना बस स्टेंड, रामसहाय मार्ग होकर कृषि उपज मंडी पहुंचकर समाप्त हुआ।