शाजापुर: शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में विवाद, तलवार से हमले में घायल दो भाई अस्पताल में भर्ती
शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो पक्षों में विवाद हो था।बात इतनी बड़ी की एक पक्ष ने दूसरेपक्ष के रिश्तेदारों पर तलवार से हमला कर दिया जिसमें दो सगे भाई घायल हो गए जिनका इलाज शाजापुर जिलाअस्पताल में चल रहा है।बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर पड़ोसियों में विवाद है आरोप हैजगदीश अहिरवार उसके बेटे और अन्य साथियों ने दिनेश और मिथुन पर तलवार से हमला किया है