लेस्लीगंज थाना अंतर्गत ग्राम कोटखास में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापामारी की गई। छापामारी के दौरान रोहित कुमार सिंह, पिता विष्णु सिंह के घर की तलाशी ली गई, जहां से 24 पीस कोरेक्स तथा 170 पीस नशीला टैबलेट बरामद किया गया। मौके पर ही अभियुक्त रोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में लेस्लीगंज थाना में NDPS Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।