कैंपियरगंज: कैंपियरगंज इलाके के इंदरपुर गांव की महिला ने पति सहित 3 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया
इंद्रपुर गांव की रहने वाली विवाहिता सरिता यादव ने पति महेंद्र यादव, सास सरस्वती देवी व ननद सरोजनी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। तहरीर में सरिता ने कहा कि आरोपित उससे दो लाख रुपये की मांग करते हैं और विरोध करने पर मारपीट कर खर्च देना बंद कर दिया है। पीड़िता के अनुसार आए दिन उत्पीड़न से तंग आकर वह मायके चली गई।