सवायजपुर: बिल्हौर-कटरा हाईवे पर ड्राइवर को बंधक बनाकर डीएपी लूटने का आरोप, कार्रवाई से बच रही दो थानों की पुलिस
बिल्हौर-कटरा हाइवे पर मंगलवार रात को सरसई के पास अज्ञात लोगों ने एक ऑटो पर फर्रुखाबाद से लाई जा रही 23 बोरी डीएपी खाद लूट ली, लुटेरों ने ऑटो चालक को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर पचदेवरा क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया। बुधवार सुबह को पुलिस को सूचना दी गई, पीआरबी एवं पाली पुलिस मौके पर पहुंची।