सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह के सुसाइड केस में तमंचे की गोली बाईं ओर फेफड़े को छेदती पीठ में धंसी मिली
सुल्तानपुर। कूरेभार के गलिबहा निवासी गैंगस्टर दुर्गेश सिंह (38) ने शनिवार सुबह अपने घर में 315 बोर के तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली बाईं ओर फेफड़े को छेदती हुई पीठ में धंस गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शनिवार को रात 10 पोस्टमार्टम की आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। शाम को शव गांव पहुंचा, जहां चमुरखा गांव के अंत्येष्टि स्थल पर उसका अं