संभल: बहजोई में निजी रिसोर्ट में जयमाला के कार्यक्रम में व्यस्त परिवार के लोगों के सामान को चोरों ने किया चुराना
गुरुवार रात्रि करीब 10:00 बजे परिजन जयमाला कार्यक्रम में व्यस्त चोरों ने किया जेवर पर हाथ साफ,एक निजी बैंकट हॉल में चल रहा था शादी का कार्यक्रम, दूसरी मंजिल पर रखा था सामान और नीचे चल रहा था जयमाला कार्यक्रम, चोर घुसे जाली काटकर ले गए लाखों का जेवर,लाखों की चोरी से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,बताया जाता है कि एक बैग में रखे थे लाखों