चांडिल: कांदरबेडा में जिला खनन विभाग ने अवैध खनन को लेकर की छापामारी
चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा में अवैध खनन रोकने के लिए उपयुक्त के निर्देश पर जिला खनन विभाग के टीम ने जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाय गया।इस दौरान दो जेसीबी,एक हाइवा,दो ट्रेक्टर माउन्टेन ड्रिलिंग मशीन तथा लगभग 18 घनफीट पत्थर खनन को विधिवत जब्त किया है।इसकी जानकारी सोमवार रात 8 बजे दी गई म।