नगर: डीग रोड गांव भानपुर के पास बोलोरो गाड़ी ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
नगर डीग रोड पर आज देर श्याम एक सड़क हादसा हो गया।गांव भानपुर के पास एक बोलरो गाड़ी ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी ।टक्कर में मोटरसाइकिल पर घायलों को नगर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायल भगवत प्रसाद पुत्र डालचंद गांव रसिया,करण पुत्र महेंद्र गांव रसिया ओर विष्णु पुत्र राधेश्याम गांव पनोरी गंभीर रूप से हुए घायल।