बाराबंकी जिले के देवा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूकता की कमी का एक संवेदनशील मामला सामने आया है। यहां वारिश अली नाम के युवक ने अपनी 70 वर्षीय घायल मां मोमिना को एंबुलेंस के बजाय ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया। यह घटना गुरुवार की है, जब बुजुर्ग महिला घर में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।