सोनबरसा: फरछहिया और मधेसरा ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित, 33 केवी लाइन में फॉल्ट से उपभोक्ता परेशान
फरछहिया एवं मधेसरा बिजली ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों में इस वक्त बिजली आपूर्ति ठप है। जानकारी के अनुसार 33 केवी लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई सुबह से बाधित है। विभाग के अधिकारी एवं कर्मी—एसडीओ, जेई, लाइनमैन और अन्य मानवबल—खराबी को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।