महेश्वर: संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन ने पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे
महेश्वर - ग्राम आशापुर में गवली समाज धर्मशाला में जिला संगठन के नेतृत्व मे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संत श्री सिंगाजी महाराज, बाबा भिलट देव , माँ आशापुरी माताजी के चित्र का पूजन व माल्यार्पण संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया।